Uttar Pradesh: उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों की हुई पहचान, CCTV में कैद हुए शूटर्स

समाजवादी पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) और उसके गनर की हत्या के मामले में पुलिस (Police) को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. घटना में शामिल 2 से 3 शूटर्स की पहचान पुलिस ने कर ली है. अलग अलग सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) के जरिये शूटर्स की कई तस्वीरें सामने आई है. सीसीटीवी में उमेश पाल के घर के सामने अपराधी गोलियां और बम से हमले करते हुए नजर आ रहे हैं. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से शूटर्स के स्केच भी पुलिस की तरफ से बनवाया गया है.
चिन्हित किये गए शूटर्स को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ (STF) की कई टीमों की तरफ से लगातार छापेमारी की जा रही है. प्रयागराज के अलावा पूर्वांचल (Purvanchal), सहित यूपी (UP) के कई जिलों समेत एमपी (MP) में भी छापेमारी की गई है. पुलिस की आठ टीम और एसटीएफ की कई टीमें अपराधियों की धर-पकड़ में लगी हुयी है.
आपको बता दे कि, प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया था. इस हमले में उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे.
प्रयागराज पुलिस आयुक्त रमित शर्मा (Police Commissioner Ramit Sharma) ने पत्रकारों को बताया था की, आज शाम को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि, किसी मामले में पैरवी कर रहे उमेश पाल पर हमला हुआ था. उनके अनुसार सरकार की ओर से उन्हें दो सुरक्षाकर्मी दिए गए थे और वे भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए.